नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल में आप सभी का स्वागत है। हमें जो है आज एक आप सभी को एक खुशखबरी देनी है वो ये है कि एक तो हमारे चैनल भारत मेरे साथ को दो साल पूरे हो गए हैं और साथ में हम आज अपनी जो है वेबसाइट का शुभारंभ 20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार India International Centre 40, Max Mueller Marg दिल्ली में रखा हैं। और इस वेबसाइट का शुभारंभ में हमने 15 लोगों को बुलाया था लेकिन दिल्ली के प्रदुषण और बदलते मौसम की वजह से सभी लोग अभी डॉक्टर के चक्कर लगा रहे हैं। तो कुछ लोग मेरे साथ में हैं तो, आज इन्हीं से ही मैं थोडा सा जो है चाहूंगी की यह लोग भी जो है चैनल के माध्यम से कुछ ना कुछ अपनी बात रखें। और आपको जानकारी होगी कि भारत मेरे साथ चैनल 10 सीरीज़ चला रहा है अभी इस समय पे। जिसमे से एक बिजनीस की भी सीरीज़ है जिसमे हम लोग छोटे से बड़े कारोबारियों के कारोबार को प्रमोशन करते हैं। मतलब जैसे ये अभी लगा हुआ है दिव्य कला मेला तो हम जाएंगे वहां ररकॉर्डिंग करेंगे। फिर आगे भविष्य में उनके आटस और आदटसज्म्स को जो है हम लोग र्डस्प्ले करते रहते हैं। किसी ना किसी तरीके में, लाइव डिबेट नो किल्टर होती है जिसमे थोडा-थोडा राजीनीति पर हम लोग बात करते हैं। अधिकांश कश्मीर आप सभी भी उसमें आए हुए हैं लाइव डिबेट में। तो नो फ़िल्टर में वो बिलकुल बिना पटकथा के होता है। उसके अंदर सही क्या है? एक हमारी मेजर सीरीज है जिसमे हम लोग सनातन धर्म जो है हमारा उस पे हम लोग चर्चा रखते हैं।
बहुत सारे आउटडोर शूट्स हमने किया जैसे अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर है। आमेर में , फिर हम लोगों ने दूधेश्वर नाथ मंदिर ग़ज़िआबाद में अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर जयपुर में फिर भूमिया जी {नहर सिंह बाबा }का मंदिर है। पहले भूमिया होते थे। 13 भूमिया थे राजस्थान में जो योद्धा कहे जाते थे। उसमें हम लोगों ने वहां मंदिर में एक उनका मंदिर नीचे है एक ऊपर है। तो बेसकली उनका जब तक शीश कट जाता था कटे हुए शीश के साथ वो लोग युद्ध करते थे। उनको भूमिया कहा जाता है। तो ऐसे मंदिर जहां पे हमें थोडा सा ऐसी चीजें देखते है। बाकी जैसे जगत शिरोमणि मंदिर है आमेर में वहां पर मीराबाई के साथ कृष्ण जी है वो मूर्ति है जिसकी मीराबाई ने उपासना करी। वो हल्दीघाटी के युद्ध के समय जो हैवो मूर्ति सौंपी थी।
आपको जानकारी के लिए आभास करा दें कि सनातन धर्म से जुडे जितने भी महंत ऋषि आचार्य मुनि ये लोग जो है वो हमारे चैनल भारत मेरे साथ पर जुडते हैं। जिसमे से महंत नारायण गिरी जी महाराज है जो गोरखपुर मठ के अभी वर्तमान में अध्यक्ष हैं वो भी हमारे चैनल पर आ चुके हैं। बहुत सारे महामंडलेश्वर आ चुके हैं। बहुत सारे आचार्य इत्यादि लोग आ चुके हैं। अब साहित्य धारा की एक सीरीज है।उसमें से अतिथि रहे हैं जिसमे किताबे और लेखकों को हम लोग प्रमोशन करते हैं। और लेखकों को बुलाते हैं कि वो अपने-अपने हिसाब से जो है अपनी-अपनी किताब के बारे में चर्चा करें। अब डॉक्टर्स की भी एक सीरीज हम लोगों ने पिछले वर्ष शुरू किया है।
जिसमे हम लोगों ने आयुर्वेदिक और होमिओपेथीक एलोपैथीक डॉक्टर का एक सम्मिट कराया था। जिसमे आयुर्वेदिक और होमिओपेथीक एलोपैथीक डॉक्टर सबको बैठा के तो हमने सबके एक व्यू पॉइंट से डिबेट कराई थी। 18 जनवरी 2025 को। हमारा एक ग्रैंड सम्मिट हुआ था एनएम सेंटर में। तो उसमें भी कई अच्छे अतिथि आए थे
अनुभव जिंदगी में आपके साथ बहुत बुरा या कोई बहुत अच्छा नहीं होगा अच्छा या बुरा दोनों होते हैं तो मैं आशा करूंगा की आप सभी लोग इसी तरह से सहयोग करते रहे और चैनल भारत मेरे साथ को आगे लेकर चले।




