आमेर के अम्बिकेश्वर मंदिर के पन्ना मीणा कुंड का इतिहास
अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित पन्ना मीणा कुंड आमेर जयपुर राजस्थान का एक पर्यटन स्थान है। ये किले के मध्य में स्थित है इसके एक तरफ जयगढ़ का किला है तो एक तरफ सुन्दर सुन्दर पहाड़ देखने को मिलते हैं।
और यह आमेर के नाहरगढ़ किले और सागर झील के बीच में स्थित अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर के पास पन्ना मीणा के कुंड की ऊंचाई करीब 7 -8 मंजिला है, लगभग 200 फीट गहरी है और इसमें नीचे उतरने के लिए 1800 सीढ़ियां हैं. जो इसकी बनावट को और सुंदरता को दर्शता हैं. स्थानीय अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर के महंत संतोष व्यास का कहना है कि यह 16वीं सदी की बना हुआ कुंड है, जब आमेर में कच्छवाह वंश के राजाओं का राज था. उन्होंने इसे बनवाया था। ऐसे में यह भी कहा जाता है कि यह करीब 400 वर्ष पुराना कुंड है।। और इस कुंड में अम्बिकेश्वर नाथ मंदिर का जल जो बाबा भोले नाथ के ऊपर चढ़या जाता है वो जल यहाँ पर आता है और सावन के समय में जब जब अम्बिकेश्वर महादेव बाबा जल समाधी लेते तब यहाँ पर भी जल का स्तर बढ़ जाता है। और इस कुंड को एक पवित्र स्थान भी माना जाता है।
इस रोचक बातचीत को आगे देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लीक करे और चैनल को सब्सक्राइब करें।




