Monday, January 26, 2026
Google search engine
HomeEventsकश्मीरी पंडितों का राहत मुद्दा |

कश्मीरी पंडितों का राहत मुद्दा |

विषय: कश्मीरी पंडितों का राहत मुद्दा
सीरीज़:- लाइव // #नो फ़िल्टर
प्रवक्ता:– श्री राकेश हांडू कश्मीर से

कश्मीरी पंडित राहत मुद्दा का विषय दिल्ली की वर्तमान रेखा गुप्ता के साथ पूर्व और पश्चात् की बैठक पर विशेष चर्चा !
ये कश्मीरी पंडित राहत ममता की समस्या जो है ये पिछले साल जुलाई 2024 से डोलड्रम में था और ये लोग हमारे कुछ यहाँ पर समाज के कार्यकर्त्ता जो है वो इसके प्रयोग कर रहे थे।और तब यही समस्या थी की क्योंकि भ्रान्ति यहाँ था की दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जो थी ये सबको मालूम है। आज से नौ महीने पहले आतिशी जी जो अरविंद केजरीवाल जी के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली की बनी थी ।उन्होंने इस बात पर चर्चा की थी

लेकिन उसके बाद कुछ भी नहीं हो सका और उसके बाद दिल्ली कि सरकार बदल गयी तो उसके बाद जब मैंने देखा की दिल्ली एनसीआर में जो कश्मीरी पंडित 1800 परिवार परेशान है। फिर समाज के कुछ लोगों ने डीसीपी ऑफिस जंतर मंतर में रैली की और भी स्थानों पर रैली होती रहे। उनके समर्थन में मैं राकेश हंडू आता रहा और फिर श्रीनगर पार्लियामेंट तक बात पहुंचाया गया किसी तरीके से।तो उसके कुछ दिनों के बाद 3 अक्टूबर 2025 को।सभी सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया।मैं कश्मीरी पंडित रात मुद्दा को लेकर छिप गया था।कि जो अपने समाज का बैरियर था, इनकम 26,800 का वो हटाया गया है।सितंबर तक इनको जो अभी तक 1 साल का जो लंबित चल रहा है, 1 साल से वो भी दिया जाएगा। फिर समाज में कुछ लोग दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा।गुप्ता जीके पास गए और श्रीमती रेखा गुप्ता जी ने भी मीडिया के समक्ष आश्वासन भी दिया है कि आप लोगों को यह राहत मुद्दा दिया जाएगा।

लेकिन फिर इस रात मुद्दा पर रेखा गुप्ता जी ने।कोई भी कार्रवाई नहीं की ना कोई भी सुनवाई की। फिर मैं राकेश हांडू।जेडीयू पार्टी की तरफ से क्योंकि हमको जेडीयू पार्टी में एक पद मिला था उसके माध्यम से।श्री के सी त्यागी जी से मुलाकात जम्मू कश्मीर में हुई। उनको सभी जानकारी दी गई की जो कश्मीरी पंडित 1990 में कश्मीर से बाहर आए हुए थे, उनका अभी तक कुछ हुआ नहीं। तब उन्होंने एक पत्र लिखवाकर दिल्ली मुख्यमंत्री को भिजवाया और उनसे बात की। फिर उसके बाद वो पत्र लेकर समाज के साथ आना हुआ।श्रीमती रेखा गुप्ता जी के पास आए और उनको बताया कि मैडम जी आपने जो 3 अक्टूबर 2025 को कश्मीरी पंडित की राहत मुद्रा के लिए बात कही थी तो अभी तक उसका कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।तब तक कश्मीर से श्री कैसी त्यागी जी ने भी श्रीमती रेखा गुप्ता जी से बात की।फिर उन्होंने इस बात को नोट किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि इसको बहुत ही जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी। और इसको हल किया जाये गा।

Note: – शो पर बोली गयी कोई भी बात चैनल के द्वारा लिखित नहीं है जो भी अतिथि या प्रवक्ता बात कर रहे हैं वो उनके खुद की विचारधारा हैं भारत मेरे साथ चैंनल उसके लिए जिम्मेदार नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments