विषय:- प्लॉट का वास्तु
सीरज:- वास्तु टिप्स
अतिथि:- सुरभि सप्रू कश्मीर से
शीर्षक:- घर या प्लॉट खरीदने से पहले करें उपाय की या फलदायी है या नहीं ?
अगर आप कोई प्लॉट या खेत खरीद रहे हैं या खरीदना चाहते हैं तो आप सबसे पहले एक हाँथ चौड़ा और एक हाँथ गहरा गड्ढा खोद दीजिये गा। और उसमे रात्रि के समय में पानी को भर दीजिये गा। और सुबह सूर्य उदय के समय जाये और देखे यदि पूरा भरा हुआ है या फिर पानी नहीं है तो जमीन में दरारे पद गयी हैं और जमीन फलदायी होती है यदि ऐसा नहीं है तो वो जमीन कष्टदायी होती है।
ऐसी वास्तु टिप्स को जानने और समझने के लिए नीचे दिए गए भारत मेरे साथ लिंक को क्लिक करें।
Note: – शो पर बोली गयी कोई भी बात चैनल के द्वारा लिखित नहीं है जो भी अतिथि या प्रवक्ता बात कर रहे हैं वो उनके खुद की विचारधारा हैं भारत मेरे साथ चैंनल उसके लिए जिम्मेदार नहीं है।




