विषय:- कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचार पर चर्चा !
सीरीज़:- No filter Live Debate
अतिथि:- राकेश हांडू
शीर्षक:- नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल की सीरीज़ No filter Live Debate में आप सभी दर्शकों का स्वागत है। आज का बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। जो कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचार पर चर्चा पर आधारित है। इसका संचालन करेंगी भारत मेरे साथ चैनल से सुरभि सप्रू जी
विषय है।
“कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचार पर चर्चा !” और सतीश टिक्कू को न्याय ?
सीरीज़ No filter Live Debate में किसी भी प्रकार का तर्क वितर्क पर परिवर्तन नहीं किया जाता है सभी लोग अपने अपने विचार को व्यक्त करते हैं।
इस सीरीज़ में आज तर्क वितर्क करेंगे कश्मीर से राकेश हांडू जी कश्मीरी हिन्दुओं पर अत्याचार और सतीश टिक्कू को अभी तक जो न्याय नहीं मिला और सतीश टिक्कू के खास मित्र भी रहे और उनके साथ हुए अन्याय केविषय में बातचीत करेंगे।
इस सीरीज़ में भारत मेरे साथ चैनल से सुरभि सप्रू जी अभी कुछ समय पहले ही कश्मीर गयी हुयी थी और वो खुद ही कश्मीर श्री नगात्र की रहने वाली हैं। सन १९९० में कश्मीर से हिन्दू ब्राह्मण का जो विष्ठापन हुआ था उसमे इनका परिवार दिल्ली आगया था। सन १९९० का जो कश्मीरी हिन्दू विष्ठापन हुआ था वो सधाहरण नहीं था उसमे एक तरह से नरसंघार हुआ था। जिनका आज तक कोई न्याय नहीं मिला है। आज भी वह के लोग झोपड़ी छप्परों में अपनी ज़िंदगी किसी तरह से बतीत कर रहे हैं। और वको आज भी हो रहा है जो लोग किसी कारन वस् कश्मीर से नहीं निकले तो आज भी वो लोग वह पर संघर्ष ही कर रहे हैं बिना किसी सुरक्षा के। आज भी धर्म परिवर्तन लव ज़िहाद इत्यादि होता रहता है हिन्दुओं के ऊपर उनकी बहन बेटी आज भी सुरक्षित नहीं है। आये दिन आज भी आतंकवादी घटना होती रहती है। इसी में एक कड़ी और जुड़ती है।
जिसको लेकर एक फिल्म भी बनी है। कश्मीरी फाइल लेकिन उनके परिवार को आज भी न्याय नहीं मिला है लेकिन जिसने उनके परिवार के साथ अत्याचार किया उसकी पत्नी को राजनीति पार्टी टिकट जरूर दे दिया है।मैं बताना चाहूंगा वो कोई और नहीं बिट्टा कराटे है। जिसने सतीश टिक्कू को और भी कई घरों को उजाड़ा था।
इन सभी विषयों पर आज चर्चा करेंगे सतीश टिक्कू के बेहद करीबी दोस्त राकेश हांडू जी से किस तरह से बिट्टा कराटे ने सतीश टिक्कू को मारा था और कश्मीर में इतना नरसंघार किया था।
तो आप सभी लोग भारत मेरे साथ चैनल से सुरभि सप्रू और कश्मीर से राकेश हांडू के माध्यम से कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचार पर चर्चा और सतीश टिक्कू के विषय में तर वितर्क को सुनने और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और भारत मेरे साथ चैनल को लाइक, सब्सक्राइब, शेयर, कमेंट्स जरूर करें।




