विषय:- क्या होती है ब्राह्मणी मिट्टी, प्लॉट लेने से पहले ऐसे कीजिये जाँच
सीरीज़:-वास्तु टिप्स
नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल में आप सभी दर्शकों का स्वागत है। आज बात करेंगे भारत मेरे साथ की सीरीज़ वास्तु टिप्स पर।
तो वास्तु टिप्स सीरीज़ में की प्लाट वास्तु, घर का वास्तु ऑफिस का वास्तु इत्यादि पर बात करेंगी श्री मती सुरभि सप्रू जी !
आप कोई भी जमीन या प्लाट आप लोग लेते हैं तो सबसे पहले उस जगह की जो मान्यता होगी उस मिट्टी की होगी। तो उसकी मिट्टी कैसी है उसकी जाँच करने के लिए कई प्रकार के छोटे छोटे उपाय करने चाहिए।
जैसे की आज का जो विषय है ब्राह्मणी मिट्टी का तो इसमें सबसे पहले मिट्टी का रंग, सुंगंध इत्यादि देखा जाता है तो इसको जानने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करे और भारत मेरे साथ चैनल को लाइक, शेयर,कमैंट्स, और सब्सक्राइब जरूर करें।




