विषय:- How to maintain your dental health?
सीरीज़:- डॉक्टर
अतिथि:- डॉ तेजिंदर पाल
शीर्षक:- नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल की सीरीज़ डॉक्टर में आप सभी दर्शकों स्वागत है। आज भारत मेरे साथ चैनल से सुरभि सप्रू जी सन्ति मुकुंद हॉस्पिटल्स के डॉक्टर तेजिंदर पाल जी से बात हॉस्पिटल की विचार धारा क्या है और किस प्रकार से सभी लोगो को लाभ देती है। इस विषय को लेकर डॉ तेजिंदर पाल जी बताते हैं कि शांति मुकुंद हॉस्पिटल्स ईस्ट दिल्ली में लगभग ३५ वर्षों से काम कर रहा है और ये हॉस्पिटल डोर तो डोर जा कर मरीज़ों की मदद करते हैं । शांति मुकुंद हॉस्पिटल्स मेडिकल कैम्प हमेशा लगता रहता है। और सोसइटी में मेडिकल कैम्प जो लगाए जाते हैं वहां पर अपनी सभी सर्विसेस और सुविधा के साथ सभी विभाग के डॉक्टर और सर्जन जाते हैं। शांति मुकुंद हॉस्पिटल के कैंपो में गयनेकोलोग्य (स्त्री रोग ), आर्थोपेडिक्स, फिजियोथेरेपी (भौतिक चिकित्सा) और डेंटिस्ट्री (दन्त-चिकित्सा) और इंटरनल मेडिसिन विभाग के डॉक्टर हमेशा साथ में रहते हैं। शांति मुकुंद हॉस्पिटल एक ट्रस्ट आधारित हॉस्पिटल है। और ये हॉस्पिटल सभी की मदद करने के तात्पर्य से है। EWS के जो मरीज़ होते हैं उनका IPD में 10% OPD में 25 %के आधार पर छूट दी जाती है। और जो BPL राशन कार्ड धारक होते हैं उनका इलाज मुफ्त में शांति मुकुंद हॉस्पिटल करता है। और सी सेवा भाव से सभी जगह जा जा कर कैम्प लगते हैं लोगो को जागरूक करते हैं हैं कि कोई किसी को समस्या है तो जरूर संपर्क करे।
नोट:- सुरभि सप्रू और डॉ तेजिंदर पाल के द्वारा हॉस्पिटल की सभी सुविधा और कैम्प के विषय पर पूरी बातचीत को सुनने के लिए नीचे दिए गए भारत मेरे साथ चैनल के लिंक को क्लिक करें और चैनल को लाइक, सब्सक्राइब, शेयर जरूर करें।।




