विषय:– How to maintain your dental health?
सीरीज़:- डॉक्टर
अतिथि:- डॉ निधि गुप्ता
शीर्षक:- नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल की सीरीज़ डॉक्टर में आप सभी दर्शकों स्वागत है। आज भारत मेरे साथ चैनल से सुरभि सप्रू दांतो को स्वस्थ कैसे बनाये रखें इस विषय पर बात करेंगी डॉ निधि गुप्ता से! और लोगो को कैसे जागरूक करती हैं।
तब डॉ निधि गुप्ता ने बताया कि हम लोग बहुत सालों से इस कैम्प को आयोजित करते आरहे हैं क्योंकि जब शांतिमुकुन्द हॉस्पिटल सन 1995 में बना था तो इतना मजबूत नहीं था और न ही नाम था क्योंकि इस हॉस्पिटल के आसपास बहुत सारे हॉस्पिटल पहले से काम कर रहे थे। तो सभी जगह अपने आपको स्थापित करने के लिए कैम्प लगाना शुरू किया। कैम्प लगाने से ये फायदा बहुत होता है की लोग जागरूक होते हैं। और उन्हें अपनी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारी का पता चलता है। और हम लोगो को ये फायदा होता है कि हमारे हॉस्पिटल के विषय में सभी को पता लगता है कैम्प लगाने से। कि शांतिमुकुन्द हॉस्पिटल में सभी प्रकार का ईलाज होता है। और शुरुआत में ही सभी बिमारियों का निवारण हो जाता है। और कैम्प लगाने से लोगो को एक फायदा और होता है कि जो लोग आलस करते हैं। कि कोण दिखने जाये मुझे कोई बीमारी नहीं है लेकिन उनके अंदर दांतो में कीड़ा लगना शुरू हो जाता है तो कैम्प में वो लोग दिखने आजाते हैं और भी बीमारी दिखने आ जाते है जिससे उनको उनकी बिमारी के विषय में पता लगता है वो जागरूक होते है और जल्द ही ईलाज करा लेते हैं और बड़ी बीमारी से बच जाते हैं।
नोट:- सुरभि सप्रू और डॉ निधि गुप्ता से दांतो को स्वस्थ कैसे बनाये रखने के विषय पर पूरी बातचीत को सुनने के लिए नीचे दिए गए भारत मेरे साथ चैनल के लिंक को क्लिक करें और चैनल को लाइक, सब्सक्राइब, शेयर जरूर करें।।
https://youtu.be/yXEGXxzqXxI?si=BFDiydxTYvvPLUk-




