विषय:- कश्मीर में हिन्दू मंदिर और हिन्दू धर्म की संस्कृति !
शीर्षक:- नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल के आप सभी दर्शकों का स्वागत हैं। भारत मेरे साथ चैनल की संचालिका सुश्री सुरभि सप्रू जी पहलगाम घटना पर अपने चैनल की “सीरीज़ सही क्या है ?” में बहुत सी चर्चा की इसके साथ ही कश्मीर में होरही हिन्दू ब्राम्हणों में समस्या और उनके धर्म परिवर्तन को लेकर हमेशा चर्चा करती रहती हैं। इसके बाद सुरभि सप्रू जी श्रीनगर हिन्दू मंदिर माता खीर भवानी तुलमुल में गयी थी। और आज कश्मीर में जो हिन्दू धर्म के साथ हो रहा है उसके विषय में बाते करेंगीं। और सुश्री सुरभि सप्रू और भारत मेरे साथ चैनल का सिर्फ एक ही उद्देश्य है। कि चैनल में राजनीती विषय नहीं होगा चैनल सत्य ,साहित्य, नारीशक्ति, संस्कृति, धरोहर पर बात विशेष बातचीत होती है और हमेश होगी भी।
माता खीर भवानी मंदिर तुलमुल में एक ऐसी हस्ती से मिलना हुआ जिन्होंने श्री नगर के लाल चौक पर भारत की आनबान शान तिरंगा को लहराया था। जिनका नाम है नाना जी डेम्बी जो कश्मीर के ही हैं।
तो आज कश्मीर श्री नगर में हो रहे हिन्दू समाज पर धर्म परिवर्तन और हिन्दू मंदिरों को लेकर बात चीत करेंगी सुरभि सप्रू नाना जी डेम्बी और आशीष गंजु जी से
नाना जी डेम्बी और आशीष गंजु से जब सुरभि सप्रू बात करती हैं तो पता लगता है कि इन लोगो ने भारत सर्कार को हिन्दू मंदिर जो विष्ठापन के समय मंदिर खण्डार हो गए थे आज भी कोई भी सर्कार उस पर काम नहीं कर रही है भारत सरकार को पत्र भी लिखे गए हैं लेकिन उन पर कोई भी कार्यवाई नहीं हो रही है। और हिन्दू मंदिरों का नवीनीकरण होना बहुत ही जरूरी है। जिससे कश्मीरी ब्राह्मण समाज अपनी घर वापसी अपनी कुल देवी देवता के दर्शन के लौट कर फिर से वापस आये।


इस कड़ी में यह जो घटना बार बार कश्मीर में हिन्दू धर्म पर होरही है इसमें सरकार को सख्त कार्यवाही करना चाहिए क्यों ऐसा तो तब नहीं हुआ था जब देश सन 1947 में आज़ादी के बाद विभाजित हुआ था जो आज होरहा है। यह एक सोची समझी चल है आतंकवादी संगठन की जिससे हिन्दू मुस्लिम में भाई चारा नहीं हो सके
नोट:- कश्मीर में हिन्दू मंदिरो और हिन्दुओं के संघर्ष को नाना जी डेम्बी और सुरभि सप्रू के द्वारा जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर जरूर करें।




