विषय:- सावन में कावड़ ले जाना कितना महत्वपूर्ण हैं?
सीरीज़:- Live // No Filter
अतिथि:- पंडित चेतन बिस्मिल, अजय कॉल सारस्वत, महंत जयराम दास
शीर्षक:- नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल की सीरीज़ Live // No Filter में आप सभी दर्शकों का स्वागत है। भारत मेरे साथ चैनल से सुरभि सप्रू जी आज भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए सावन में कावड़ ले जाना कितना महत्वपूर्ण हैं? विषय पर पंडित चेतन बिस्मिल, अजय कॉल सारस्वत, महंत जयराम दास जी से चर्चा करेंगी। क्योंकि दूर दूर से श्रद्धालु कावंड लेकर हरिद्वार काशी बाबा बैजनाथ इत्यादि शिव तीर्थ स्थल पर पद यात्रा करके जाते हैं। तो इसकी क्या महनता है। क्योंकि ये एक एकाधिक आख्यान के साथ इस विषय को लगातार चलाया जाता है। हर साल कावंड यात्रा होती है और हर साल कावंड यात्रा से जुड़े विवाद भी होते रहते हैं। कि ये कावंड़िये हैं ये हिंसक प्रवृत्ति के होते हैं ये लोग शिव की भक्ति नहीं सड़कों पर हिंसा करते हैं। और उसके साथ पारंपरिक जो कावड़ यात्रा जो परम्परा से चलती आरही है जो सावन में रीती रिवाज़ इससे जुड़े चलते आरहे हैं। श्रद्धालुओं में शिव भक्ति कम नहीं होरही है।और इसके साथ राजनीति भी खूब हो रही है।
तो आप सभी भारत मेरे साथ चैनल की सीरीज़ Live // No Filter में सुरभि सप्रू और पंडित चेतन बिस्मिल, अजय कॉल सारस्वत, महंत जयराम दास के द्वारा चर्चा को सुनने और देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और भारत मेरे साथ चैनल को लाइक, सब्सक्राइब,शेयर और कमैंट्स करें।




