विषय:- विश्व योग दिवस २०२५
सीरीज़:- डॉक्टर
अतिथि:- डॉ पूनम सिंह
शीर्षक:- नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल की सीरीज़ डॉक्टर में आप सभी दर्शकों स्वागत है। आज विश्व योग दिवस पर भारत मेरे साथ चैनल से सुरभि सप्रू दिल्ली के पार्क में योग दिवस पर योग करते हुए डॉ पूनम सिंह से की बातचीत ! जिसमे सुरभि सप्रू ने मोटापे का कारन क्या है? क्योंकि योग दिवस पर मोटापे को लेकर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि मोटापा बढ़ने से लोगो में बहुत सी बीमारी फ़ैल जाती हैं।
और मनुष्य के शरीर में बीमारी के सिर्फ तीन ही कारण होते हैं। आपके शरीर की स्थिति, आपका दृष्टिकोण, और आपका भोजन ! इन तीनो की वजह से ही शरीर में बीमारी आती है। तो जब हम योग करते हैं तब वो आपको वैराग्य और विवेक की शक्ति देता है। जिसको लेकर विश्व योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ने ये संकल्प लिया की पूरे देश में इस दिन योग हो और इससे प्रेरित होकर सभी लोग प्रतिदिन योग करें और बीमारी से मुक्त हों शरीर स्वस्थ रहे।
नोट:- सुरभि सप्रू और डॉ पूनम सिंह से विश्व योग दिवस पर पूरी बातचीत को सुनने के लिए नीचे दिए गए भारत मेरे साथ चैनल के लिंक को क्लिक करें और चैनल को लाइक, सब्सक्राइब, शेयर जरूर करें।।




