Monday, January 26, 2026
Google search engine
HomeEventsलालकिला दिल्ली ब्लास्ट पर चर्चा !

लालकिला दिल्ली ब्लास्ट पर चर्चा !

विषय:- लालकिला दिल्ली ब्लास्ट पर चर्चा !
सीरीज़:- Live // No Filter
वक्ता:- कर्नल डॉ आदर्श शर्मा
शीर्षक:- श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में वर्तमान में हुयी दिल्ली घटना पर जवाबदेही किसकी और इसका जिम्मेदार कौन?
श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी इस समय बहुत ही चर्चित हो गई है। क्योंकि दिल्ली लालकिला ब्लास्ट में जिन आतंकवादियों का हाथ था वो सब इसी यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हुए थे।और सभी के सभी शिक्षित और सभी एक अच्छी पोस्ट पर कोई प्रोफेसर, कोई असिस्टेंट प्रफेसर, कोई डॉक्टर के रूप में तैनात था।और लाल किला दिल्ली की घटना एक सोंची समझी चाल थी और देश में कोई भी यह कभी भी अंदाजा नहीं लगा सकता था कि इतने शिक्षित लोग भी इस तरह की घटना का अंजाम दे सकते हैं ?तो भाईचारा की बात कैसे कर सकते?

श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी की बुनियादी मुद्दें क्या है?
कर्नल डॉ। आदर्श शर्मा जी ने कहा है कि ये जो सनातन धर्म है ये एक बहुत ही महान और पुराना धर्म है। सनातन धर्म हम सुनते आ रहे हैं और जानते हैं कि यह सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग और इन सभी युगों के बाद अब कलयुग आया है तब से यह चला आ रहा है। मतलब सतयुग से चला आ रहा है सनातन धर्म।और इन सभी में सनातन धर्म ही रहा है।तो किसी भी धर्म की तुलना इसके साथ नहीं कर सकते।
तो ये मुद्दा जो आया है। श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी।का? इसमें प्रबंधन की गलती है क्योंकि जो उस यूनिवर्सिटी के देखरेख करने वाले हैं, उसके जो डिसीजन लेने वाले हैं, उनकी गलती है, वहाँ के प्रबंधन की गलती है।जब वो सही निर्देशन में अपने काम को नहीं ले जा पाएंगे तो ऐसे ही कुप्रबन्धन के कारण ऐसा होता ही रहेगा। अगर आप उसकी दूरदर्शी रखेंगे तो ऐसा कभी भी नहीं होगा।

जम्मू साइन बोर्ड क्यों बनाया गया?
इस विषय को हम इस परिपेक्ष में लेना चाहिए कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ़ नहीं हैं। हम यह भी मानते हैं कि देखिए अगर हम किसी मुस्लिम छात्र के खिलाफ़ है या किसी विशेष धर्म के खिलाफ़। पर जिस धर्म में देखिये जो हिंदू है।जो की सबसे ज्यादा दान करते हैं वह सनातन पूरे भारत वर्ष से करते हैं ।तो इसका जो पूरा खर्चा है इस यूनिवर्सिटी का प्रबंधन करने का, या कोई वहाँ का जो मंदिर है वहाँ सबसे ज्यादा जो।डोनेशन आता है, दान आता है, वो सनातन धर्म के लोगों का आता है, हिंदू समुदाय का आता है।क्योंकि।ये उनके अनुरूप जो था।उनके अनुसार जो था की वहाँ पर हिंदू परंपराएं बढ़े। जम्मू में कश्मीर में उनकी विचारधारा को शक्ति मिले, वो अपने विचारधारा को आगे बढ़ा सकें। वहाँ गुरुकुल खुल सके, गोशालाएं खुले जिससे लोग शिक्षित हो सके तो उसके लिए ही दान करते हैं, क्योंकि हर एक धर्म चाहता है कि हमारे धर्म का प्रचार हो औरजाती हो और आगे बढ़े। लेकिन यह एक विडंबना है इस देश में।जो सबसे ज्यादा दान करते है, जो बहुसंख्यक हैं, पूरे देश के अंदर वही अपने हक के लिए लड़ते रहते हैं, वहीं अपने हक के लिए एक सोसाइटी बनाते हैं, एक संघर्ष करते।

जम्मू कश्मीर में भाईचारा या फिर मूक युद्ध? जो है वो जारी रहता है।
कर्नल डॉक्टर आदर्श शर्मा जी इस विषय में बात करते हैं। कहते हैं की भाई सारा जो है वो दिल से बनता है, किसी को बताने या दिखावा करने से नहीं होता है क्योंकि सारी दुनिया देखती है की आपने अभी लाल किला दिल्ली बम ब्लास्ट की बात हुई थी उसमे सफेदपोश आतंकवाद ।जिसका इतना बड़ा मॉड्यूल्स आया, जो पढ़े लिखे लोग है। आप कह सकते हैं कि इतना ज्यादा प्रतिशत लेकर वह नीट यू टी का पेपर पास करके, फिर पीजी करके और वो असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेशनल लेवल तक पहुँच पाते हैं।उनको एक पैरामेडिक ने रेडिकलाइज कर दिया।एक डॉक्टर जिसकी डिग्री और कितने सालों के परिश्रम के बाद वह इतने बड़े उच्च स्तर पर आप आता है और इनको एक पैरामेडिक जो कुछ भी पढ़ा लिखा नहीं होता है, मुश्किल से 10th पास होगा उसने।डॉक्टर को रेडिक्लाइज कर लिया।उसकी सोच जो है, जब तक उसकी सोच नहीं बदलेगी।उधर के लोगो की सोच नहीं बदलेगी। उन लोगों की नहीं बदलेगी तब तक भाईचारा।ये सब बात करने की जो है ये सब बातें दिखावा करने का है। इसमें कोई भी परिवर्तन नहीं आएगा।

आप किला दिल्ली बम ब्लास्ट में ही घटना की सारी कड़ियां जो श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी, जम्मू से जुड़ी हुई हैं। इस विषय की पूरी चर्चा को उनके पूरे विषय को जानने के लिए भारत मेरे साथ सुरभि सप्रू के साथ जुड़े हैं वक्त डॉक्टर कर्नल आदर्श शर्मा इन को सुनने के लिए नीचे दिए गए भारत मेरे साथ चैनल के लिंक को क्लिक करें और पूरे इंटरव्यू को देखें।

Note: – शो पर बोली गयी कोई भी बात चैनल के द्वारा लिखित नहीं है जो भी अतिथि या प्रवक्ता बात कर रहे हैं वो उनके खुद की विचारधारा हैं भारत मेरे साथ चैंनल उसके लिए जिम्मेदार नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments