विषय= पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जन्मदिन पर लगाएँ एक वृक्ष !
सीरीज़= ग्रीन स्पीक
अतिथि= श्री मनीष चहर
स्थान= केंद्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन स्कूल दिल्ली
शीर्षक:- नमस्कार भारत मेरे साथ चैनल में आप सभी दर्शकों का स्वागत है। भारत मेरे साथ चैनल की सीरीज़ ग्रीन स्पीक में आज केंद्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन स्कूल दिल्ली के अध्यापक श्री मनीष चहर से सुश्री सुरभि सप्रू करेंगे विशेष बातचीत।


जब सुरभि सप्रू जी अध्यापक मनीष चहर से पर्यावरण को लेकर बात करती है और उसमे मनीष जी बताते हैं कि बच्चों को पर्यावरण को लेकर किस तरह से उत्साहिक करते हैं। क्योंकि बहुत से जगह पर देखा जाता है कि बुड्ढे लोग जो ५० वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो उनको कोई इन चीज़ों से मतलब नहीं रहता है। इस लिए स्कूलों के बच्चों को पर्यावरण को लेकर समझाया जाता है। क्योंकि बच्चे एक मिटटी की तरह होते हैं। उनको जिस तरह से ढालो गे उसी तरह से वो बन जाये गे इसी लिए सब ही बच्चों को स्कूलों और पार्कों में अपने अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगने को बताया जाता हैं और बच्चे ये सब करते भी हैं उन वृक्षों की देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्ही बच्चो की होती हैं। जिससे बच्चों का लगाव पर्यावरण के लिए जागरूक होता हैं और इससे प्रकृति को भी कोई नुकसान नहीं होता हैं।
मनीष चहर की पर्यावरण के प्रति इस युवा पीढ़ी को दिए जा रहे सन्देश को सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और भारत मेरे साथ चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर और कमैंट्स जरूर करें।




