विषय:- कबीर मीट्स कबीर
सीरीज़:- साहित्य धारा
अतिथि:- लेखक विभोर बिजॉय
शीर्षक:- नमस्कार भारत मेरे साथ चेंनल की सीरीज़ “साहित्य धारा” में आप सभी दर्शकों का स्वागत है। आज का विषय है “कबीर मीट्स कबीर” किताब पर भारत मेरे साथ से सुश्री सुरभि सप्रू किताब के लेखक विभोर बिजॉय से बात करेंगी। कि लेखक ने ये किताब क्या विचार करके लिखा है ?इसमें किरदार कितने हैं? और किससे प्रभावित होकर इस किताब का लिखने का कथन मन में आया की मुझे इस विषय पर लिखना चाहिए तो इन सभी बातों को लेकर आज भारत मेरे साथ चैनल के माध्यम से बातचीत की जाएगी।
लेखक विभोर बिजॉय बातचीत के दौरान अपने विचार के अनुसार “कबीर मीट्स कबीर” के विषय में बताते हैं। कि ये किताब सिनेमा जगत के अभिनेता सुनील दत्त जी से प्रेरित होकर उनके जीवन के कुछ क्षण जिसमे वो सब कुछ होकर कुछ भी नहीं थे ? क्योंकि सुनील दत्त जी अपने जीवन काल में सब कुछ देखा है। उनके बेटे संजय दत्त जिनको इतनी कठनाईओं का सामना करना पड़ा। सच और झूठ के बीच में फंस कर। उन सभी किरदार को काल्पनिक रूप में उतारा है और साथ ही क्रिकेट्स के खिलाडियों पर भी इस किताब में लिखा है। “कबीर मीट्स कबीर” में लेखक विभोर बिजॉय ने परिवार, परिश्रम, सफलता, संघर्ष देश के हित के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से बताया है। सबसे बड़ी बात ये है कि लेखक ने सिनेमा जगत के अभिनेता सुनील दत्त और सीक्रेट्स सर्विसेस एजेंट्स और खिलाडियों इन तीनो की कहानियों को एक धागे में पिरोया है। और इस किताब में दर्शाया है।
लेखक विभोर बिजॉय ने वर्तमान कबीर मीट्स कबीर में वर्तमान समय में होरही देश दुनिया में घटित होरही घटना पर बहुत सोच विचार करके लिखा है।
भारत मेरे साथ से सुरभि सप्रू और लेखक विभोर बिजॉय कर द्वारा किताब “कबीर मीट्स कबीर” के विषय में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें को भरता मेरे साथ चैनल को लाइक, सब्सक्राइब, शेयर, कमैंट्स जरूर करें।




